झे रिचर्डसन की खराब किस्मत, इस बार फील्डिंग के दौरान हुए फिर से चोटिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

झे रिचर्डसन की खराब किस्मत, इस बार फील्डिंग के दौरान हुए फिर से चोटिल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडिलेड में खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते समय झे रिचर्डसन चोटिल हो गए थे।

Jhye Richardson of Western Australia
Jhye Richardson of Western Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन के कंधे में चोट लग गई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडिलेड में खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते समय झे रिचर्डसन चोटिल हो गए थे।

हैमस्ट्रिंग की सर्जरी से ठीक होने के बाद मार्श कप में झे रिचर्डसन ने सितंबर 2023 में काफी अच्छी वापसी की थी। शेफील्ड शील्ड में वो जबरदस्त वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। अपनी वापसी के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।

उन्होंने पहले सेकंड XI मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए और उसके बाद झे रिचर्डसन ने मैच में 8 ओवर फेकें। हालांकि मैदान पर डाइव लगाने की वजह से उनका कंधा डिसलोकेट हो गया। ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक यह चोट इतनी गंभीर नहीं है लेकिन झे रिचर्डसन को कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहना होगा।

बता दें, झे रिचर्डसन उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जो कई बार चोटिल हुए हैं और क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। कई बार उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन

बता दें, इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग ले रही है। भारत में खेले जा रहे हैं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी। अभी तक टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले जिसमें से दो में उन्हें जीत मिली है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया टीम को अब वनडे वर्ल्ड कप में और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं लेकिन टीम के सभी खिलाड़ी अब वापस फॉर्म में आ चुके हैं। टीम को अब अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए