टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को आज कल हर जगह ‘पार्टी’ करनी है!
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इन दिनों मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अद्यतन - मई 21, 2022 1:55 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इन दिनों मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के साथ कोचिंग कार्यकाल खत्म होने के बाद वे फिर से क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में हिंदी में भी कमेंट्री की है और उनका बोलने का अपना ही एक अलग अंदाज है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस बीच हाल ही में एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर उनको विराट या रोहित में से किसी एक को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे? तो उनके इस प्रश्न के जवाब को सुनकर फैंस भी हैरान और परेशान और हो गए। दरअसल रवि शस्त्री ने 20 मई को एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह फिल्म के स्टार की तरह नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए उनसे ये सवाल पूछा।
जिसके बाद शास्त्रीने फैन के प्रश्न का जवाब मजेदार अंदाज में दिया। रवि ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि जिसकी भी पार्टी में ज्यादा मजे होंगे मैं उसी को चुनूंगा। उनका ये जावब सुनते ही फैंस सोच में पड़ गए कि मजे का मतलब क्या है।
यहां देखिए रवि शास्त्री का वो ट्वीट
Jiski bhi party mei zada mazze hai
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022
उनका ये ट्वीट कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बीच, एक अन्य बातचीत में, एक फैन ने शास्त्री का स्केच पोस्ट किया और ट्वीट करते हुए लिखा कि, सर 2 घंटे लगाके आपका ये स्केच बनाया है। उस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, प्लीज इसे मिटा दे यार।
Please mita de yaar 😭😭
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में तीन टीमें बना चुकी है अपनी जगह
वहीं अगर मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो कुल 70 में से अब तक 68 लीग मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की तीन टीमें भी सभी के सामने है। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान इस सीजन टॉप चार में पहुंचने वाली तीन टीमें हैं। अंतिम स्थान के लिए दिल्ली और बैंगलोर के बीच जंग जारी है और इस दोनों में से कोई एक टीम आखिरी चार में जगह बना पाएगी।