जो रूट ने भी भरी हामी, एशेज 2023 में जॉनी बेयरस्टो अपनी गलती से हुए थे रनआउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो रूट ने भी भरी हामी, एशेज 2023 में जॉनी बेयरस्टो अपनी गलती से हुए थे रनआउट

यह सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया।

Jonny Bairstow. (Image Source: Twitter)
Jonny Bairstow. (Image Source: Twitter)

एशेज 2023 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। यह सीरीज ड्रॉ में समाप्त हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया। इस पांच मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए कई यादगार लम्हे थे, हालांकि इसके बावजूद इंग्लिश टीम इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में नाकाम रही।

इस सीरीज के दौरान लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो का एक विवादित आउट भी काफी चर्चे में रहा। दरअसल गेंद खेलने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गए थे। उन्हें यह नहीं पता था कि अंपायर ने ओवर पूरा होने के लिए नहीं बोला है। जैसे ही जॉनी बेयरस्टो आगे बढ़े, ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स केरी ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंक दिया और बेयरस्टो रनआउट हो गए।

थोड़ी देर तक जॉनी क्रीज पर ही खड़े थे क्योंकि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि यह कैसे आउट है? कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी अपील वापस ले लेनी चाहिए थी हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इसको लेकर अपना पक्ष रखा है। जो रूट के मुताबिक यह जॉनी बेयरस्टो की गलती थी और उन्हें क्रीज छोड़कर बाहर नहीं जाना चाहिए था।

जो रूट ने नई डाक्यूमेंट्री सीरीज द एशेज 2023: Our Take में कहा कि, ‘सच बताऊं तो मैं काफी गुस्सा था लेकिन जैसे-जैसे खेल में बदलाव देखने को मिल रहा है आपको अपना पक्ष रखना और खेल को समझना बेहद जरूरी है। दिन के खत्म होने तक यह नियम के तहत था। एक खिलाड़ी के रूप में आपको पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। बेयरस्टो मुझे गलत समझेंगे लेकिन आपको क्रीज के अंदर रहना बेहद जरूरी था।’

जॉनी बेयरस्टो ने भी इसको लेकर अपना पक्ष रखा

इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने इस रनआउट को लेकर कहा कि, ‘आपको जो भी लगता है कि यह सही है या गलत है या इसके बीच में है लेकिन जब तक आप घर जाते हैं और अपने आप से खुश रहते हैं तब तक सब चीजें सही है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?