न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी के बाद जो रूट टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे दूसरे स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी के बाद जो रूट टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे दूसरे स्थान पर

रूट ने केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

Joe Root (Image Source: Getty Images)
Joe Root (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के ताजा अपडेट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वो अब बस ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने से 10 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। एशेज सीरीज के दौरान दिसंबर 2021 में लाबुशाने से शीर्ष स्थान खोने वाले रूट ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद 39 अंक हासिल किए।

रूट ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 115 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, जो उनका 26वां शतक था। इस शतक की बदौलत वो 843 से 882 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंच गए हैं। स्मिथ 845 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं वहीं, विलियमसन पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद हैं।

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर 2 स्थान की उछाल प्राप्त की है। अब वो 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडल 35वें स्थान पर आ चुके हैं वहीं डैरिल मिचल के 108 रन की बेहतरीन शतकीय पारी के बदौलत 50वां स्थान प्राप्त किया है।

तेज गेंदबाज काइल जैमिसन तीसरे पायदान पर पहुंचे गेंदबाजी लिस्ट में

गेंदबाजों की बात की जाए तो, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट झटके थे। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने भी 6 विकेट अपने नाम किए थे, वो 7वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। मैथ्यू पॉट्स भी 77वीं रैंकिंग में पहुंच चुके हैं।

वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अपनी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में जिंबाब्वे पर 2-0 की बढ़त बना लेने के बाद आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में भी बढ़त बनाई है। रहमत शाह दो स्थान के उछाल के बाद 29वें पायदान पर पहुंच चुके हैं, वहीं मोहम्मद नबी के 6 विकेट लेने के बाद 8 पायदान की उछाल के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर लिस्ट में राशिद खान तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जिंबाब्वे के सिकंदर रजा बल्लेबाजों की लिस्ट में 42 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

एरोन फिंच टॉप 5 में

नीदरलैंड्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन 14 स्थान की उछाल के साथ 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के वृत्या आनंद ने 29 स्थान की लंबी उछाल के साथ 77वां पायदान अर्जित किया है, वहीं चिराग सूरी भी 85वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’दाऊद भी 33 स्थानों की लंबी उछाल के साथ 81वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच टॉप 5 पर पहुंच गए हैं वहीं उनके हमवतन साथी डेविड वॉर्नर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें, दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ 134 रन की धमाकेदार नाबाद साझेदारी की थी जिसकी वजह से दोनों ही खिलाड़ियों की रैंकिंग में फर्क आया है। जोश हेजलवुड को भी बेहतरीन गेंदबाजी का फल मिला है और वो दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

श्रीलंका टीम के ओपनर पाथुम निसाँका सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं वहीं चरिथ असलंका 29वां पायदान हासिल कर चुके हैं। गेंदबाजी में महीश तीक्षणा गेंदबाजी में 21वें पायदान पर हैं।

close whatsapp