Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
वर्ल्ड कप 2023 से पहले डर गए सभी टीमों के बल्लेबाज, Jofra Archer की इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ जारी है वनडे सीरीज।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 7:32 अपराह्न

एक समय ऐसा था जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Jofra Archer की गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज डरते थे, लेकिन फिर चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर ऐसा ग्रहण लगाया कि आर्चर वापसी ही नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जो तेज गेंदबाज के फैन्स को खुश कर देगा।
प्रोविजनल टीम में नहीं था Jofra Archer का नाम
साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था, जिसमें जोफ्रा आर्चर की अहम भूमिका थी। वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम ने हाल ही में 15 सदस्य प्रोविजनल टीम का ऐलान किया था, जिसमें आर्चर का नाम शामिल नहीं था। लेकिन अब कहानी कुछ और ही नजर आ रही है।
Jofra Archer इंग्लैंड टीम में कहां से टपक गए अब?
*इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच जारी है वनडे सीरीज।
*इसे लेकर इंग्लैंड की पूरी टीम जुटी थी कड़ा अभ्यास करने में।
*इस बीच टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए जोफ्रा आर्चर भी।
*अपनी पूरी लय में गेंदबाजी कर रहा था ये तेज गेंदबाज।
एक नजर डालते हैं Jofra Archer के उस वीडियो पर
Jofra Archer bowling in the nets at The Oval 👀 pic.twitter.com/1vDu6Lh092
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 12, 2023
कुछ तस्वीरें भी आई हैं तेज गेंदबाज की सामने

आखिरी बार कब खेले थे आर्चर इंग्लैंड टीम के लिए?
साल 2021 से जोफ्रा आर्चर अपनी अलग-अलग चोट के कारण काफी परेशान चल रहे हैं, जिसके चलते वो कई महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे। अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को घायल करने वाले आर्चर ने इस साल IPL भी खेला था, जहां वो मुंबई टीम का हिस्सा थे। लेकिन वो कुछ मैच ही खेल पाए थे और फिर बाहर हो गए थे। वहीं आर्चर ने अपना आखिरी वनडे और टी-20 इंटरनेशल मैच इस साल मार्च महीने में खेला था, जो बांग्लादेश के खिलाफ था। वहीं तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट खेले ढाई साल हो गए हैं, जोफ्रा का आखिरी टेस्ट मैच टीम इंडिया के खिलाफ था, जो साल 2021 में उन्होंने खेला था।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो