आईपीएल सीजन 11 में तेज रफ्तार का बादशाह बना, राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 में तेज रफ्तार का बादशाह बना, राजस्थान रॉयल्स का ये खिलाड़ी

Jofra Archer
Jofra Archer of Rajasthan Royals celebrates. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 का खिताब धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है और इस सीजन में जो सबसे ज्यादा रोमांचक था गेंदबाजों की गेंदबाजी क्योंकि इस सीजन में गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा है. और आईपीएल सीजन 11 में कई बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप भी साबित हुए लेकिन गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए कठिन परिश्रम किया. लेकिन सभी तेज गेंदबाजों में सबसे तेज रफ्तार से जिस गेंदबाज ने गेंदबाजी की उनका नाम है जोफ्रा आर्चर.

कई फ्रेन्चाइजी टीमों के गेंदबाजों ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है जहां सबसे अधिक विकेट निकालने में सफल गेंदबाजों के श्रेणी में पंजाब के एंड्रयू टाई का नाम है वहीं अगर इसी कड़ी में सबसे तेज गेंदबाज की बात करें तो इस सीजन में राजस्थान के गेंदबाज का रफ्तार का कहर पूरे सीजन के दौरान पड़ा. यह खिलाड़ी है जोफ्रा आर्चर जिसने पूरे आइपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज गेंद डाली है. इन्होंने 152.39 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है.

वही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बिली स्टेनलेक 151. 38 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज 149.94 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शिवम मावि ने. 149.86 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की. वही हम बात करेंगे टॉप फाइव ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट आईपीएल सीजन 11 में लिए हैं.

1. एंड्रयू टाई: इन्होंने ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया. 

2. राशिद खान: यह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 21 विकेट लिया हैं. 

3. सिद्धार्थ कौल: यह भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. 

4. उमेश यादव: यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं

5. ट्रेट बोल्ट: बोल्ट दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 14 मैच में 18 विकेट ले चुके है. 

close whatsapp