टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो हुए टीम से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो हुए टीम से बाहर

जॉनी बेयरस्टो को लीड्स में गोल्फ खेलते समय लगी चोट।

Image Credit- getty
Image Credit- getty

टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोटिल होने की वजह से गर्मियों और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। इस बात की घोषणा खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने की। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो को बाहर कर दिया गया है।

बता दें, यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी को शुक्रवार (1 सितंबर) को लीड्स में गोल्फ खेलते समय निचले हिस्से में चोट लग गई थी। वो अब आने वाले दिनों में अपनी चोट को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से मुलाकात करेंगे। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो की जगह बेन डकेट को टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जॉनी बेयरस्टो की जगह किसको मिलेगा मौका?

अब जब जॉनी बेयरस्टो को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया गया है तो इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उनकी जगह किसको टीम में शामिल किया जाएगा? द हंड्रेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे एलेक्स हेल्स को उनकी जगह टीम में बुलाया जा सकता है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जो खुद इस समय चोट से उबर रहे हैं, उनके लिए अब परेशानी काफी बढ़ गई है। जॉनी बेयरस्टो ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है और उनके ना होने से इंग्लैंड टीम को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

बहुत जल्द ECB, ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिए जॉनी बेयरस्टो के बदलाव की घोषणा कर सकती है। एलेक्स हेल्स के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

बता दें, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक दो टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। अब जो टीम इस तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतेगी वो इस सीरी़ज को अपने नाम करेगी। जबसे इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स को नियुक्त किया गया है तबसे उनका प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया है।

close whatsapp