Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 13- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Imran Tahir, Yuvraj Singh-Gautam Gambhir and R Ashwin. (Image Source: Getty Images)
Imran Tahir, Yuvraj Singh-Gautam Gambhir and R Ashwin. (Image Source: Getty Images)

1. युवराज सिंह और Gautam Gambhir यूएस मास्टर्स टी10 लीग में न्यू जर्सी लीजेंड्स के लिए खेलेंगे

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर गौतम गंभीर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान एक बार फिर एक-साथ एक्शन में नजर आने वाले हैं। दरअसल, न्यू जर्सी लीजेंड्स ने गौतम गंभीर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान को आगामी यूएस मास्टर्स टी10 के लिए साइन किया है। ये तिकड़ी लियम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, नमन ओझा, जेसी राइडर, क्रिस बार्नवेल, स्टुअर्ट बिन्नी, आरपी सिंह, बिपुल शर्मा, क्रेग मैकमिलन, टिम एम्ब्रोस, राजेश बिश्नोई, अभिमन्यु मिथुन और मोंटी पनेसर के साथ यूएस मास्टर्स टी10 में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

2. R Ashwin ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर तोड़ा जेम्स एंडरसन का एलीट रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डोमिनिका में खेले जा रहे IND vs WI पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और इस दौरान 6 मेडन ओवर फेंके। यह पांचवीं बार है जब आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया। इसके अलावा, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार पांच विकेट हॉल लेते हुए इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (32) को पछाड़ते हुए दुनिया के छटवें सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने। अगर एक्टिव क्रिकेटरों की बात करे तो इस लिस्ट में अश्विन सबसे ऊपर हैं, और जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर हैं।

3. अंबाती रायडू के MLC 2023 से नाम वापस लेने के बाद टेक्सास सुपर किंग्स ने इमरान ताहिर को साइन किया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्वामित्व वाली टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले संस्करण के लिए दक्षिण अफ्रीकी लेग-स्पिनर इमरान ताहिर को साइन करने की घोषणा की है। टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने व्यक्तिगत कारणों से अंबाती रायडू के MLC 2023 से नाम वापस लेने के कुछ दिनों बाद इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है।

4. R Ashwin 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर बने

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले IND vs WI टेस्ट के पहले दिन 60 रन देकर 5 विकेट चटकाएं। इस दौरान आर अश्विन टैगेनारिन चंद्रपॉल को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने के साथ-साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट के क्लब में प्रवेश करने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

5. शादाब खान ने स्वीकारा आईपीएल में नहीं खेलने से क्षमताओं को वो पहचान नहीं मिलती

शादाब खान ने Cricbuzz को बताया कि अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो इससे उसकी प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा में इजाफा होता है। लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपका प्रदर्शन किसी भी अन्य लीग की तुलना में अधिक संतुष्टिदायक है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन को मान्यता दी जानी चाहिए।

6. लाइका कोवई किंग्स ने जीता TNPL 2023 का खिताब, फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स को दी करारी शिकस्त

लाइका कोवई किंग्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के फाइनल में नेल्लई रॉयल किंग्स को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवई किंग्स ने 205 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स की पूरी टीम 15 ओवर में सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. इस फ्रेंचाइजी के लिए Major League Cricket का अगला सीजन खेलेंगे स्टीव स्मिथ, बने ब्रांड एंबेसडर

स्टीव स्मिथ कथित तौर पर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। स्टीव स्मिथ MLC फ्रेंचाइजी वाशिंगटन फ्रीडम के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ की स्टेट टीम न्यू साउथ वेल्स (NSW) की MLC में वाशिंगटन फ्रीडम के साथ पॉर्टनरशिप है। माइकल क्लिंगर क्रिकेट प्रमुख और ग्रेग शिपर्ड मुख्य कोच के रूप में नियुक्त है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. श्रीलंका ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 13 जुलाई से शुरू हो रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि पांचवी बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान डुनिथ वेल्लागे को सौंपी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. इस साल वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी खेलेंगे या नहीं? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मोहम्मद शमी निश्चित रूप से भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन उनका यह भी मानना ​​है कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज का आगे चलकर टेस्ट फॉर्मेट में अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘वह हमारे लिए आदर्श उदाहरण हैं’- बेन स्टोक्स और उनकी कप्तानी को लेकर बोले जैक लीच

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। जैक लीच का मानना है कि 32 वर्षीय स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो टीम को फ्रंट से लीड करते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp