जुलाई 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें
अद्यतन - Jul 21, 2023 4:24 pm

1. ‘मैं उन्हें सचिन के पीछे ही रखूंगा..’- विराट कोहली के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर कर्टनी वॉल्श ने दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 मैच पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे भारतीय और दुनिया के दसवें खिलाड़ी हैं। लेकिन इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली की तुलना करते हुए कर्टनी वॉल्श ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, एक महान भारतीय होने के नाते मैं उन्हें सचिन के ठीक बाद दर्जा दूंगा। मैंने जितने महान खिलाड़ियों को देखा है और जिनके खिलाफ खेला है उनमें से सचिन एक हैं।
2. यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अद्भुत है, मैं क्या कह सकता हूं, वह एक लीजेंड हैं, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ खेलने को मिला।
3. शुभमन गिल हैं सफेद गेंद के हीरो, लेकिन लाल गेंद के सामने साबित हो रहे हैं जीरो
IPL 2023 के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, जहां ये बल्लेबाज लीग में एक के बाद एक शतक जड़ रहा था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब इस बल्लेबाज की हवा निकलती हुई नजर आ रही है, पहले वो WTC फाइनल में फेल हुए और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चल रहा है।
4. टीम इंडिया में शामिल होने से पहले भुवनेश्वर कुमार से मिले रिंकू सिंह
आईपीएल स्टार रिंकू सिंह का चयन एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में हुआ है। तो वहीं हाल में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि जब वो टीम इंडिया की जर्सी को पहली बार पहनेंगे तो उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। तो वहीं अब टीम के लिए खेलने से पहले रिंकू सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के साथ अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
5. वर्ल्ड कप 2023 से पहले एड शूट में नजर आए दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी सालों तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। कार्तिक को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कई जीवनदान दिए, लेकिन वो एक को भी सही से नहीं भुना पाए। तो वहीं अब वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले एक एड शूट में नजर आए हैं। बता दें कि कार्तिक ने इस एड शूट की वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
6. WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप हुए रहाणे तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, पहले मैच की तरह इस मैच में भी अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला है। मैच में रहाणे ने 36 गेंदों में 8 रन बनाए। तो वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर रहाणे को लेकर फैंस लगातार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कहा- ‘NO Dhoni NO CSK NO Runs’.
7. WI vs IND: दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की एक वीडियो हुई वायरल
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस समय त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। तो वहीं मैच के पहले दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। तो वहीं इस दिन कोहली की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि वह 2012 से डबल्स चुरा रहे हैं।
8. इमर्जिंग एशिया कप 2023: दूसरे सेमिफाइनल में भारत ए ने की खराब शुरूआत
ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023 में आज 21 जुलाई को दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही है। बता दें कि टीम ने मात्र 23 ओवर के अंदर ही टाॅप ऑर्डर के चार विकेट गंवा दिए, तो वहीं खबर लिखे जाने तक टीम ने 26 ओवर बाद 97 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान यश ढुल 14 और रियान पराग 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।