June 2- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

June 2- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. CSK द्वारा पांचवा IPL खिताब जीतने के बाद ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड में छिड़ी मीठी तकरार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के बीच जमकर बहस हो रही है।

2. यूके पहुंचे रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे यूके पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से हुई है, और इस वीडियो में वे दोनों जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरलतब है कि WTC का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा।

3. WTC 2023 फाइनल की टेंशन छोड़, अनुष्का के साथ रोमांटिक कॉफी डेट एन्जॉय कर रहे हैं कोहली

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। जहां पर वह अपनी पत्नी और बाॅलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा के साथ काॅफी पीते हुए नजर आए हैं।

4. रॉबिन उथप्पा ने शेयर की आर अश्विन की दो साल पुरानी ट्वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के खिलाड़ी आर अश्विन की दो साल पुरानी ट्वीट शेयर की है। इस ट्वीट में आर आश्विन ने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की थी। बता दें उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, यह लड़का साई सुदर्शन काफी खास है। इसे जल्द से जल्द तमिलनाडु टीम में शामिल करें। उनके पास बहुत अच्छा लीग सीजन था।

5. WTC 2023 Final से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट या अन्य लीगों में खेलने वाले खिलाड़ियों से ज्यादा फायदे में रह सकते हैं, और इसका कारण उनका उच्च दबाव में खेलने और अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का आदि होना। इससे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

6. ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने इंडिया ‘A’ टीम की घोषणा की

12 जून से शुरू होने वाले ACC इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने इंडिया ‘A’ टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस टीम की कमान श्वेता सेहरावत और उपकप्तान सौम्या तिवारी को बनाया गया है।

7. सचिन तेंदुलकर के कार कलेक्शन में जुड़ी ये नई कार

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने कार कलेक्शन में एक नई कार को जोड़ा है। बता दें कि सचिन ने लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस का टाॅप वैरिएंट खरीदा है। इंटरनेशनल मार्केट में इस कार की कीमत 4.18 करोड़ रूपए है।

8. एशेज 2023 से पहले इंग्लैंड की ‘विनिंग स्टाइल’ के कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डेनियल विटोरी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा है कि इंग्लैंड चाहे जिस स्टाइल को फॉलो कर रहा हो, वे विनिंग क्रिकेट खेल रहे हैं और यही वह चीज है, जिसकी ओर हर कोई आकर्षित होता है। सच्चाई यह है कि इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में लंबे समय तक बहुत अच्छा खेला है, जो बेहद प्रभावशाली है।

9. श्रीलंका ने पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 268 रन

बता दें कि श्रींलका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 2 जून, शुक्रवार से हंबनटोटा में खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 268 रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने खेली 91 रनों की बेहतरीन पारी।

close whatsapp