'मैं उन्हें सचिन के पीछे ही रखूंगा..'- विराट कोहली के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर कर्टनी वॉल्श ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं उन्हें सचिन के पीछे ही रखूंगा..’- विराट कोहली के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर कर्टनी वॉल्श ने दिया बड़ा बयान

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद विराट कोहली 87 रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

Courtney Walsh And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Courtney Walsh And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय और दुनिया के दसवें खिलाड़ी हैं। अपने 500वें मैच को खास बनाने के लिए विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक जड़ दिया है। विराट कोहली पहले दिन के बाद (87 रन) पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श ने विराट कोहली की तारीफ में बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली को लेकर वेस्टइंडीज दिग्गज ने कही यह बात

विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ देते हैं, तो वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 500वें मैच में शतक जड़ा है। वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद से की है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि कोहली निश्चित रूप से टॉप-5 महान क्रिकेटरों में से एक हैं। लेकिन वॉल्श ने विराट कोहली को रैकिंग में सचिन तेंदुलकर से नीचे रखा है।

कर्टनी वॉल्श ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘खैर एक महान भारतीय होने के नाते मैं उन्हें सचिन के ठीक बाद दर्जा दूंगा। मैंने जितने महान खिलाड़ियों को देखा है और जिनके खिलाफ खेला है उनमें से सचिन एक हैं। ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स मैं उन्हें वेस्ट इंडियन दृष्टिकोण से रखूंगा। रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, जब मैं छोटा था तो मैंने दो जेंटलमैन का किरदार निभाया था।’

यह भी पढ़े- यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं क्या कह सकता हूं जब वह……

कर्टनी वॉल्श ने आगे कहा,  ‘इंग्लैंड के ग्राहम गूच और जावेद मियांदाद भी हैं। जिनके खिलाफ मैंने शायद उतने मैच नहीं खेले, लेकिन उन्होंने अपने विकेटों की जो कीमत लगाई, उसने मुझे विराट कोहली की भी याद दिला दी। वह जाना नहीं चाहते, इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें अपने टॉप-4, टॉप-5 महान क्रिकेटरों में रखूंगा जिन्हें मैंने देखा है।’

वहीं बात मैच की करें तो दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने (57 रन) और रोहित शर्मा ने (80 रन) की शानदार पारी खेली। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस वक्त नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

close whatsapp