कर्टनी वॉल्श ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से की विराट कोहली की तुलना, कहा- मैंने जितने महान खिलाड़ियों को देखा है..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

कर्टनी वॉल्श ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से की विराट कोहली की तुलना, कहा- मैंने जितने महान खिलाड़ियों को देखा है…..

कर्टनी वॉल्श ने कहा कि, एक महान भारतीय खिलाड़ी होने के नाते, मैं उन्हें सचिन के ठीक बाद का दर्जा दूंगा।

Courtney Walsh And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Courtney Walsh And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

वहीं कोहली फिलहाल शतक बनाने से 13 रन दूर हैं। वे अपना 500 वां मुकाबला भी खेल रहे हैं। बता दें उनकी इस उपलब्धि पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की है। वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने विराट कोहली की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद से की।

दरअसल वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि कोहली निश्चित रूप से टॉप पांच महान क्रिकेटरों की लिस्ट में हैं, लेकिन भारतीय स्टार की रैंकिंग के मामले में वह अभी भी सचिन से पीछे हैं। उन्होंने यह बात Jiocinema पर कही।

एक महान भारतीय खिलाड़ी होने के नाते मैं उन्हें सचिन के ठीक बाद का दर्जा दूंगा- कर्टनी वॉल्श 

बता दें कर्टनी वॉल्श ने कहा कि, एक महान भारतीय खिलाड़ी होने के नाते, मैं उन्हें सचिन के ठीक बाद का दर्जा दूंगा। दरअसल मैंने जितने भी महान खिलाड़ियों को देखा है और जिनके खिलाफ मैंने खेला है, उनमें से सचिन सबसे महान खिलाड़ी में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स, मैं उन्हें वेस्ट इंडियन के दृष्टिकोण से अलग रखना चाहूंगा।

रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ. जब मैं यंग था तो मैंने दो जेंटलमैन के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड के ग्राहम गूच और जावेद मियांदाद भी इस लिस्ट में हैं, जिनके खिलाफ मैंने शायद उतने मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने अपने विकेटों की जो वैल्यू बताई उसने मुझे विराट कोहली की भी याद दिला दी। वह जाना नहीं चाहते। इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें अपने टॉप 4, टॉप  5 महानतम क्रिकेटरों की लिस्ट में रखूंगा जिन्हें मैंने देखा है। बता दें विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अपने शतक से बस कुछ कदम दूर हैं।

यहां पढ़ें : WI vs IND: ‘NO Dhoni NO CSK NO Runs’- एक बार फ्लॉप हुए रहाणे तो फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp