साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने पर अर्शदीप सिंह ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने पर अर्शदीप सिंह ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

अर्शदीप सिंह के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।

Arshdeep Singh celebration (Photo Source: Twitter)
Arshdeep Singh celebration (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स (PBKS) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल 2022 के प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। हर मुकाबले में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अर्शदीप ने इस संस्करण में आखिरी ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने इस सीजन के 14 मुकाबलों में 7.70 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कगिसो रबाडा का भी शानदार साथ दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद अर्शदीप सिंह ने हरप्रीत बरार से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद कहा कि, मैं काफी खुश हूं कि मुझे साउथ अफ्रीका सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली है। इस बात की जानकारी मुझे SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले मिली।

मैं उस समय हैदराबाद वाले मुकाबले के लिए फोकस कर रहा था इसीलिए उस समय इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन सुबह होने तक इस बात का मुझे एहसास हुआ। सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि वो अपने देश के लिए खेले। मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मैं इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकूं।

अर्शदीप के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। इन दोनों खिलाड़ियों की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला नई दिल्ली में 9 जून को होगा।

यॉर्कर गेंदों का पूरा श्रेय पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट को जाता है: अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने इस आईपीएल संस्करण में सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंदें (41) फेंकी है। उनके पीछे जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 34 यॉर्कर गेंदें फेंकी थी। तमाम बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी के सामने बेबस दिखाई दिए है।

जब उनसे यॉर्कर गेंदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,यॉर्कर गेंदों का पूरा श्रेय पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट को जाता है। वो हमेशा ऐसे बल्लेबाजों को मेरे सामने खड़ा करते थे जिनको आप सिर्फ यॉर्कर डालकर ही बच सकते हैं।

close whatsapp