बीच टूर्नामेंट में Kane Williamson बने कोच, New Zealand के खिलाड़ी को दी अहम टिप्स

बीच टूर्नामेंट में Kane Williamson बने कोच, New Zealand के खिलाड़ी को दी अहम टिप्स

ICC ने सोशल मीडिया पर  New Zealand टीम के अभ्यास सत्र का वीडियो किया शेयर।

Kane Williamson And Daryl Mitchell (Image Credit- Instagram)
Kane Williamson And Daryl Mitchell (Image Credit- Instagram)

हर ICC के टूर्नामेंट में New Zealand टीम दमदार प्रदर्शन करती है, साथ ही इस टीम के खिलाड़ी भी काफी ज्यादा शांत नजर आते हैं। इस बीच कीवी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी यानी की Kane Williamson का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद का खेल छोड़कर दूसरे बल्लेबाज को ज्ञान दे रहे हैं।

पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी New Zealand ने

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अभी तक  New Zealand टीम ने कमाल का क्रिकेट खेला है, जहां टीम ने अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को हराया था और फिर बांग्लादेश को मात दी थी। उसके बाद टीम आसानी से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई थी, ऐसे में अब कीवी टीम को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना है जो टीम इंडिया के खिलाफ 2 मार्च को होगा और ये मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

 New Zealand टीम के अभी से कोच बन गए हैं Kane Williamson

*ICC ने सोशल मीडिया पर New Zealand टीम के अभ्यास सत्र का वीडियो किया शेयर।
*इस वीडियो में दिखा बल्लेबाज Kane Williamson का एक काफी अलग ही अवतार।
*ये अनुभवी खिलाड़ी इस दौरान Daryl Mitchell को बल्लेबाज टिप्स देता नजर आया।
*Williamson ने काफी देर तक की Daryl Mitchell से बात और बल्ला चलाते दिखे।

Kane Williamson के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

टीम इंडिया को मिलेगी इस बार भी कड़ी टक्कर

हर ICC के टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का काम खराब किया है, फिर चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप 2019 और WTC फाइनल। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में एक बार फिर से दोनों टीमों की टक्कर होने वाली है, जहां इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए कड़ी चुनौती होगी। वैसे दोनों टीमों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है, ऐसे में देखना होगा कि दुबई में जीत की कहानी कौनसी टीम लिखती है। वैसे अब साउथ अफ्रीका टीम भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

दुबई से न्यूजीलैंड टीम का ये वीडियो भी आया है सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

close whatsapp