केन विलियमसन ने सोशल मीडिया पर साझा की नेट्स में अपनी बल्लेबाजी की वीडियो, आप भी देखें उनके अभ्यास को - क्रिकट्रैकर हिंदी

केन विलियमसन ने सोशल मीडिया पर साझा की नेट्स में अपनी बल्लेबाजी की वीडियो, आप भी देखें उनके अभ्यास को

आज यानी 1 अगस्त को केन विलियमसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्हें जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया है।

Kane Williamson (Pic Source-Twitter)
Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान केन विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद से ही उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा नहीं गया है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में ही केन विलियमसन को उनके घुटने में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में भाग नहीं ले पाए थे।

हालांकि आज यानी 1 अगस्त को केन विलियमसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्हें जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसी के लिए वो तगड़ी तैयारी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम खुद यही चाहती है कि विलियमसन जल्द से जल्द अपनी चोट से ठीक हो जाए और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए।

यह भी पढ़े: LPL 2023 में मैच के दौरान मैदान में घुसे सांप पर दिनेश कार्तिक ने ली चुटकी, उड़ाया बांग्लादेश टीम का मजाक

केन विलियमसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नेट्स में अभ्यास की वीडियो साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘अच्छा लग रहा है नेट्स में वापसी करना और बल्ले को हाथ में पकड़ना।’

यह रहा केन विलियमसन का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

फिलहाल तुरंत तो केन विलियमसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना इतना आसान नहीं होने वाला है। न्यूजीलैंड को अभी इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उन्हें 4 टी-20 और 4 वनडे मैच खेलने हैं। केन विलियमसन की अनुपलब्धता में टीम की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी करेंगे।

अभी यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी कर पाएंगे या नहीं। खुद अनुभवी बल्लेबाज जल्द से जल्द ठीक होने को देखेंगे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि केन विलियमसन पहले से काफी ठीक है और उनकी बल्लेबाजी में वही लय देखने को भी मिली। केन विलियमसन की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

close whatsapp