क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से होयसला ने गंवाई जान - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से होयसला ने गंवाई जान

होयसला कर्नाटक प्रीमियर लीग में शिवमोग्गा लायंस टीम का हिस्सा थे।

K Hoysala. (Image Source: X)
K Hoysala. (Image Source: X)

कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला (K Hoysala) का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के एक मैच के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह दिल दहला देने वाली घटना बेंगलुरु में खेले गए एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान घटित हुई।

यह घटना बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट मैदान में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में खेले गए एक मैच में तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक की जीत के बाद घटित हुई। दरअसल, के होयसला (K Hoysala) कर्नाटक की जीत के बाद अपने टीम के साथ जश्न मनाते हुए डिनर के लिए निकल रहे थे, ठीक उसी समय उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचानक से मैदान पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

K Hoysala का मौके पर ही निधन हो चूका था

मैदान पर उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और CPR भी दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसके बाद होयसला को तुरंत एम्बुलेंस से बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुख की बात यह है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने से उन्होंने दम तोड़ दिया था।

यह दुखद घटना 22 फरवरी को घटी, लेकिन इसकी जानकारी 23 फरवरी की शाम को सामने आई। इस बीच, बॉरिंग हॉस्पिटल और अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज कुमार ने खुलासा किया कि के होयसला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और अभी वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।

डॉक्टर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं

डॉ. मनोज कुमार ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा: “होयसला को जब हॉस्पिटल लाया गया था, तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो चुकी थी। हमने पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”

आपको बता दें, 34-वर्षीय होयसला एक मिडिल-आर्डर बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज थे, और उन्होंने अंडर-25 लेवल पर कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया था। होयसला कर्नाटक प्रीमियर लीग में शिवमोग्गा लायंस टीम का हिस्सा थे।

close whatsapp