प्रवीण कुमार का चौंकाने वाला खुलासा- 'सभी भारतीय खिलाड़ी शराब पीते हैं, इमेज केवल मेरी खराब कर दिए' - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रवीण कुमार का चौंकाने वाला खुलासा- ‘सभी भारतीय खिलाड़ी शराब पीते हैं, इमेज केवल मेरी खराब कर दिए’

प्रवीण कुमार ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिक नहीं पाए।

Praveen Kumar. (Image Source: X)
Praveen Kumar. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट में 2000 के दशक की शुरुआत में एक बदलाव देखा गया था, जब छोटे शहरों के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ना शुरू किया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) उन्ही में से एक थे, और उन्ही में से एक और नाम प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) था।

कोई क्रिकेटिंग बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भारतीय क्रिकेट में अपना सिक्का जमाया था। वह एक स्विंग गेंदबाज और एक उपयोगी बल्लेबाज थे, जो ज्यादा समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिक नहीं पाए। एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के बावजूद, प्रवीण 2007 और 2012 के बीच केवल 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 T20I मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर पाए।

पता सबको है किसने पीके को बदनाम किया है: Praveen Kumar

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), किंग्स XI पंजाब (अब PBKS) और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए भी खेला। मीडिया में कई बार दावा किया गया है कि प्रवीण कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं होने के पीछे का कारण उनका शराब पीना थी। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी इस छवि को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है।

यहां पढ़िए: मालदीव विवाद के बीच एमएस धोनी का पुराना वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, जाने क्या कहा पूर्व भारतीय कप्तान ने?

सब पीते हैं: Praveen Kumar

प्रवीण कुमार ने द लल्लनटॉप पर कहा: “जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम में था, तो सीनियर्स कहते थे कि ‘पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना’। सीनियर खिलाड़ियों ने कहा। करते सब है, लेकिन वही बात है ना कि बदनाम कर देते हैं ‘पीके तो ड्रिंक करता है’। सब पीते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें यह सलाह दी थी, प्रवीण ने अपने जवाब में कहा: “नहीं। मैं कैमरे पर नाम नहीं लेना चाहता। पता सबको है किसने पीके को बदनाम किया है। जो लोग मुझे करीब से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। लोगों से सामने मेरी इमेज खराब की गई है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए