जिन भारतीय चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नहीं दिया मौका वो बल्लेबाज इंग्लैंड में अपने बल्ले से उगल रहा है आग - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिन भारतीय चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नहीं दिया मौका वो बल्लेबाज इंग्लैंड में अपने बल्ले से उगल रहा है आग

इस मैच में सरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Karun Nair (Pic Source-Twitter)
Karun Nair (Pic Source-Twitter)

शानदार बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1, 2023 में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए सरे के खिलाफ पहली पारी में 246 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्कों की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से नॉर्थम्पटनशायर इस समय काफी अच्छी स्थिति में है।

बता दें, इस मैच में सरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नॉर्थम्पटनशायर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 357 रन बनाए। करुण नायर ने इस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की और सरे के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स खेले। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया।

करुण नायर के अलावा इस मैच में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से टॉम टेलर ने 77 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। सलामी बल्लेबाज हसन आजाद ने 151 गेंदों में 7 चौके की मदद से 48 रन बनाए। एमोलियों गे ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि जस्टिन ब्रॉड 17 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े: 1992 से 2023 तक देखें भारत की वनडे वर्ल्ड कप की जर्सी

करुण नायर के 150 रनों की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर काफी अच्छी स्थिति में है

सरे की बात की जाए तो जेमी ओवरटन ने तीन विकेट अपने नाम किया जबकि Tom Lawes ने 5 विकेट झटके। जॉर्डन क्लार्क और Daniel Worral ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सरे टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही है और उनके पांच विकेट 66 रन पर ही गिर गए हैं। अभी तक कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है। नॉर्थम्पटनशायर के फैंस करुण नायर के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। सरे को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें अपनी पहली पारी में यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और दूसरी पारी में करुण नायर को जल्द आउट करना पड़ेगा। अगर वो भारतीय बल्लेबाज को जल्द आउट नहीं कर पाए तो करुण नायर से हम दूसरी पारी में भी बड़ी पारी देख सकते हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए