DC vs RR: ये क्या कर बैठे करुण नायर… अपने दूसरे मैच में शून्य पर लौटे पवेलियन, देखें VIDEO
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
अद्यतन - Apr 16, 2025 8:20 pm

इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स का यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती चार ओवर में ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जैक फ्रेजर-मैकगर्क एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज का विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटका। यही नहीं करुण नायर भी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए और वापस पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, करुण नायर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और उन्होंने मात्र 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह उनका आईपीएल 2025 का पहला मैच था। नायर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 89 रन की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपने इसी फॉर्म को जारी नहीं रख पाए और रनआउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स की पारी का चौथा ओवर लेकर आए संदीप शर्मा की गेंद को अभिषेक पोरेल ने हल्के हाथों से खेल और वह रुक गए। हालांकि करुण नायर बीच क्रीज पर रन लेने के लिए आगे आ गए थे। वह सही समय पर वापस नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर नहीं पहुंच पाए और रनआउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई है।
— crictalk (@crictalk7) April 16, 2025
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में 5 मैच खेले हैं जिसमें से चार में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ एक मैच वह हारे हैं। टीम काफी अच्छे फॉर्म में है और उन्हें इस मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
भले ही शुरुआती चार ओवर में मेजबान ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं लेकिन उनके पास अभी भी ऐसे कई बल्लेबाज है जो धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स को अगर यह मैच जीता है तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा।