रणजी ट्रॉफी में नहीं हुआ चयन, तो करुण नायर ने सोशल मीडिया पर खेला इमोशनल कार्ड! - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी में नहीं हुआ चयन, तो करुण नायर ने सोशल मीडिया पर खेला इमोशनल कार्ड!

करुण नायर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल।

Karun Nair
Karun Nair

जब आप टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी के बारे में सोचते हैं, तो आपके मन में सहवाग के साथ-साथ करुण नायर का भी ख्याल आता होगा। जी हां, वो ही करुण नायर जो रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए, अब वो ही करुण सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपना दुख और पीड़ा बता रहे हैं।

करुण नायर आखिरी बार कब खेले थे टीम इंडिया से?

ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद ऐसा लग रहा था कि करुण नायर टीम इंडिया में अपनी जगह हमेशा के लिए पक्की कर लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। टीम इंडिया से 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेलने वाले करुण ने आखिरी बार साल 2017 में टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी और उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।

इस बार करुण नायर का दिल बहुत बुरी तरह टूटा है

*करुण नायर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल।
*कर्नाटक रणजी टीम के ऐलान के बाद आया है करुण का ट्वीट।
*इस टीम में नहीं हुआ बल्लेबाज का चयन, हुए इमोशनल।
*नायर ने ट्वीट में लिखा- क्रिकेट मुझे एक और मौका दो।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करुण नायर का ये ट्वीट

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी

IPL में फेल रहा ये बल्लेबाज

जी हां, IPL में भी करुण को अलग-अलग टीमों से काफी ज्यादा मौके मिले, लेकिन ये खिलाड़ी उन मौकों सही से नहीं भुना पाया और हर बार टीमों ने नायर को रिलीज कर दिया। बल्लेबाज ने इस साल का IPL राजस्थान टीम से खेला था, लेकिन वहां भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

close whatsapp