Ranji Trophy 2024-25: केरल के खिलाफ गरजा करुण नायर का बल्ला, अनुभवी बल्लेबाज ने फाइनल में जड़ा दमदार शतक

Ranji Trophy 2024-25: फिर गरजा करुण नायर का बल्ला, केरल के खिलाफ फाइनल में जड़ा दमदार शतक

विदर्भ की ओर से अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया।

Karun Nair (Pic Source-X)
Karun Nair (Pic Source-X)

इस समय रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मैच केरल और विदर्भ के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ की ओर से अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया।

करुण नायर ने इससे पहले इसी मैच की पहली पारी में 86 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का जड़ा था। आपको बता दें कि करुण नायर पिछले काफी समय से जबरदस्त फार्म में रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।

पहली पारी में शतक से चूकने के बाद करुण नायर ने गलतियों से सीखते हुए शानदार शतक बनाया। करुण नायर ने केरल के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है।

विदर्भ ने बनाई बढ़त

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में विदर्भ ने 379 रन बनाए थे। करुण नायर के अलावा पहली पारी में युवा खिलाड़ी दानिश मालेवार ने 153 रनों की शानदार पारी खेली थी। यश ठाकुर ने 25 रनों का योगदान दिया था जबकि अक्षय वाडकर ने 23 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने अपनी पहली पारी में 342 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान सचिन बेबी ने 98 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि आदित्य सरवते ने 79 रनों का योगदान दिया था।

विदर्भ के गेंदबाजों ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। करुण नायर के शतक की वजह से विदर्भ इस समय काफी मजबूत स्थिति में है और केरल से काफी आगे है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि केरल इस मैच में वापसी कैसे करता है। फिलहाल दोनों टीमों ने अभी तक काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।

close whatsapp