VIDEO: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर केशव महाराज ने भारतीय समुदाय को दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर केशव महाराज ने भारतीय समुदाय को दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्रागंण में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

Keshav Maharaj (Image Credit- Twitter)
Keshav Maharaj (Image Credit- Twitter)

यूपी के अयोध्या में निर्माणाधीन रांम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि हाल में ही भगवान राम की एक सुंदर प्रतिमा को मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित कर दिया गया है। तो वहीं अयोध्या में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीय संस्कृति जुड़े लोग बेसब्रीन से इंतजार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, अयोध्या में कल 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं दी है। इसको लेकर महाराज की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

केशव महाराज ने भारतीय समुदाय को दी शुभकामनाएं

बता दें कि इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से केशव महाराज ने कहा- आप सभी को नमस्ते। मैं कल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए दक्षिण अफ्रीका में अपने भारतीय समुदाय को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। सभी को शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ज्ञान हो। जय श्री राम। 

देखें केशव महाराज की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको केशव महाराज के बारे में बताएं तो वह भगवान राम के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं। साथ ही बता दें कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं तो उनके बल्ले पर ओम का निशान बना हुआ रहता है। इसके अलावा जब भी वह भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका टीम के साथ आते हैं, तो वह स्थानीय प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

तो वहीं आपको केशव महाराज के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो 33 साल के महाराज खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट, 44 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 158 टेस्ट, 55 वनडे और 24 टी20 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: ईशान किशन अभी भी टीम में जगह बनाने की रेस में, पंत का नाम भी चर्चा में- राहुल द्रविड़

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए