IPL 2022 सीजन में विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर केविन पीटरसन जो बयान दिया उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन में विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर केविन पीटरसन जो बयान दिया उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी

IPL 2022 सीजन में विराट कोहली अभी तक 7 मैचों में सिर्फ 119 रन ही बना सके हैं।

Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अहम हिस्सा माने जाने वाले विराट कोहली का खराब फॉर्म 2022 सीजन में लगातार देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम के बाद कोहली RCB के लिए भी रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। 19 अप्रैल 2022 को सीजन के 31वें मैच में RCB का सामना शानदार लय में चल रही लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से हुआ। जहां LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान राहुल के फैसले को LSG के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पावरप्ले में आरसीबी के तीन अहम विकेट चटका दिए।

संकट में नजर आ रही RCB को उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस की 64 गेंद पर 96 रन की शानदार पारी और शाबाज अहमद के 26 रनों की बदौलत LSG के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा। बहरहाल RCB ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते लखनऊ को 18 रन से मात दी।

लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कोहली का खराब फॉर्म और मैच में उनका विकेट रहा। कोहली को श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मांता चामीरा ने गोल्डन डक पर आउट किया। कोहली 5 साल बाद IPL के किसी भी मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। बता दें कि कोहली पिछले काफी से बल्ले से संघर्ष करते हुए लगातार नजर आ रहे हैं।

IPL 2022 में RCB की ओर से खेले गये सात मैचों में कोहली सिर्फ 119 रन ही बना पाये हैं। इसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया गया 48 रन उनका इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर रहा है। फिलहाल RCB इस सीजन में 7 मुकाबलों में से 5 जीतकर पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन कोहली का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कोहली के फॉर्म को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इंग्लैंड के महान बल्लेबाज और आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक समय पर RCB के कप्तान रह चुके कोहली के लिए पीटरसन ने कहा कि, ‘कोहली को शो का स्टार बनना पसंद है। लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस शो के स्टार हैं। वह है जो टीम को अब लीड कर रहे हैं, उन्हें होटल में बड़ा स्वीट मिलता है या नहीं, विराट को फिर भी किसी और से बड़ा कमरा मिल सकता है। हालांकि, फिर से सैनिक बनना बहुत मुश्किल है। आप बीच में नहीं हैं जो बड़े फैसले ले रहे हैं, आप वह नहीं हैं जो सम्मान की आज्ञा दे रहे हैं।’

विराट कोहली को फॉर्म में आने में कुछ समय और लगेगा – केविन पीटरसन

गौरतलब है कि पीटरसन कोहली को उनके करियर के शुरुआती दौर से देखते आ रहे हैं. पीटरसन ने आगे कहा कि,  ‘मुझे लगता है कि विराट के लिए यह कठिन समय है। आप इस समय उनके प्रदर्शन को देख सकते हैं, उन्हें फॉर्म में आने में समय लग रहा है। उन्हें फॉर्म में आने के लिए कुछ और मैच लग सकते हैं।’

इग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज IPL 2022 को बहुत करीब से फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले कहा था कि विराट कोहली काफी ज्यादा फोकस लग रहे हैं। पीटरसन ने कहा कि उन्होंने कोहली को वॉर्म अप करते हुए देखा था वो किसी से कुछ बात नहीं कर रहे थे ना हसी मजाक ना कुछ। पीटरसन ने कहा,“मैंने उनका वार्म-अप देखा, उनका मतलब है बिजनेस कोई मुस्कुराना नहीं, कुछ नहीं, कोई गले लगना नहीं, कोई नमस्ते नहीं … वह ऐसें है ‘मैं ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, मैं काम करना चाहता हूं।”

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. शास्त्री ने कहा कि, वे काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। इस समय कोरोना के चलते कुछ सालों से बायो-बबल में क्रिकेट खेला जा रहा है, इससे कोहली दिमागी तौर पर पूरी तरह से पक चुका हैं। यदि करियर के बचे हुए सालों में कोहली की बेहतरीन क्रिकेट देखना है, तो आराम देना जरूरी है।

close whatsapp