खलील अहमद ने कहा, रोहित भाई ने यहां बॉलिंग करने पर दी थी यह सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

खलील अहमद ने कहा, रोहित भाई ने यहां बॉलिंग करने पर दी थी यह सलाह

Khaleel_Ahmad (Twitter)
Khaleel_Ahmad (Twitter)

भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज़ के दूसरे मैच में आखिरकार न्यूज़ीलैंड को हराकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर ही दिया। अब सीरीज़ का तीसरा मैच जो टीम जीतेगी, सीरीज़ उसी की होगी।

भारत के लिए क्रुनाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उनकी लाइन और लैंथ सटीक थी और बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मैच में चार ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

क्रृणाल ने खेल के 6ठें ओवर में पहले कॉलिन मुनरो (12) को आउट किया, इसी ओवर में उन्होंने डेरिल मिशेल (1) को भी पैवेलियन भेज दिया। 8वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन (20) को आउट कर उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया। उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत आज उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

खलील की शानदार वापसी :

खलील अहमद ने भी कमाल की बॉलिंग की और दो विकेट चटकाए। खलील के लिए सीरीज़ का पहला मैच अच्छा नहीं गुज़रा था और उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दिए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की और 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

मैच के बाद खलील प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड जैसे विदेशी दौरों पर तेज़ गेंदबाज़ों को सीखने को बहुत मिलता है। खलील ने कहा कि छोटे मैदान को देखते हुए उन्होंने इस मैच में शॉर्ट बॉल नहीं की। उन्होंने कहा कि यहां के छोटे मैदानों पर बॉलिंग करने के बारे में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने सलाह दी थी। खलील ने कहा, रोहित भाई ने बताया कि यहां किस तरह गेंदबाज़ी करनी है, जिसके बाद दूसरे मैच में उन्हें मदद मिली।

सीरीज़ जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम यह मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी और सीरीज़ का तीसरा मैच महत्वपूर्ण है, इसे जीतकर सीरीज़ जीतने पर ध्यान है। सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा।

close whatsapp