आखिर क्यों KKR ने श्रेयस अय्यर के पीछे खर्च किए 12.25 करोड़, CEO वेंकी मैसूर ने बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों KKR ने श्रेयस अय्यर के पीछे खर्च किए 12.25 करोड़, CEO वेंकी मैसूर ने बताया

श्रेयस अय्यर के लिए 5 फ्रेंचाइजियों के बीच ऑक्शन टेबल पर कड़ी लड़ाई देखने को मिली।

Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी स्टार खिलाडियों को हासिल करने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ रही है। दिल्ली कैपिटल्स पूर्व कप्तान और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ में टीम में शामिल कर लिया है। श्रेयस अभी तक की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। नीलामी में श्रेयस अय्यर के लिए 5 फ्रेंचाइजियों ने लड़ाई लड़ी। आखिर में KKR ने 27 वर्षीय इस खिलाडी को टीम में शामिल कर लिया।

केकेआर ने नितीश राणा और श्रेयस अय्यर को खरीदकर एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश कर रही है। इस मेगा ऑक्शन के लिए अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। अय्यर के आलावा कोलकाता ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 7.25 करोड़ में खरीदा है। कमिंस को पिछली बार केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्होंने कम पैसा खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहे।

कप्तानी के लिए एक अच्छे विकल्प साबित होंगे अय्यर- वेंकी मैसूर

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर को लेकर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि, तेज गेंदबाज पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर कप्तानी के लिए दो ठोस विकल्प साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कमिंस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व किया और एशेज में 4-0 सीरीज को अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर पर इतना पैसा खर्च करने के बाद उन्होंने कहा की अय्यर को लम्बे समय के लिए कप्तान के विकल्प में देखा जा रहा है।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “श्रेयस अय्यर शीर्ष क्रम के लिए शानदार बल्लेबाज है और हम उनको लेकर पिछले कुछ समय से सोच रहे थे। मैं बहुत खुश हूं कि हमारे टीम में श्रेयस और कमिंस के रूप में दो ठोस कप्तान मौजूद हैं।”

केकेआर ने अपने चार खिलाड़ियों वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 7 आईपीएल सीजन खेले हैं। जिसमे उन्होंने 4 सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 87 मैचों में 31.66 के औसत से कुल 2375 रन बनायें हैं।

close whatsapp