IND vs ENG: शुभमन गिल टॉप क्लास क्रिकेटर है और वो बहुत जल्द बेहतरीन वापसी करेंगे: केएल राहुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: शुभमन गिल टॉप क्लास क्रिकेटर है और वो बहुत जल्द बेहतरीन वापसी करेंगे: केएल राहुल

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं।

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वो पिछले कुछ टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। बता दें, शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं।

इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच की पहली पारी में भी युवा बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 66 गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 23 रन ही बना पाए। तमाम लोग शुभमन गिल की जमकर आलोचना कर रहे हैं लेकिन टीम के साथी केएल राहुल ने उनका साथ दिया है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जिओ सिनेमा पर केविन पीटरसन से बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि, ‘शुभमन गिल टॉप क्लास क्रिकेटर है। वो स्पिन गेंदबाजी काफी अच्छी तरह से खेलते हैं। हमने यह चीज लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी देखा है। सब समय का खेल है और इस समय वो सीख रहे हैं।’

हर बल्लेबाज के साथ ऐसा जरूर होता है: केएल राहुल

केएल राहुल ने आगे कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वो ऐसे शॉट्स नहीं खेलते है। लेकिन हर बल्लेबाज के साथ ऐसा जरूर होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि अगली बार वो बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे।’

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं। बता दें, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए थे। इस समय भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और खेल के तीसरे दिन भी वो जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। भले ही शुभमन गिल ने पहली पारी में बड़ा स्कोर ना बनाया हो लेकिन दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे। इंग्लैंड भी इस मैच में लगातार विकेट लेकर वापसी जरूर करना चाहेगा।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए