IND vs ENG: यह केएल राहुल का 2.0 Version है: जहीर खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: यह केएल राहुल का 2.0 Version है: जहीर खान

केएल राहुल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 123 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और तमाम फैंस का दिल जीता। बता दें, केएल राहुल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 123 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी इस पारी की पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान जमकर प्रशंसा की है।

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली है। जहीर खान ने Colors Cineplex पर केएल राहुल को लेकर कहा कि, ‘अगर आप उनका क्रिकेटिंग कैरियर देखें तो उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। वो काफी अच्छे फॉर्म में थे लेकिन उसके बाद उन्हें चोट लग गई और फिर उन्हें कुछ मुकाबलों को मिस करना पड़ा। आपको बहुत ही बुरा लगता है जब चोटिल होने की वजह से आपको महत्वपूर्ण मुकाबलों को मिस करना पड़ता है।’

आप यह केएल राहुल का 2.0 Version कह सकते है: जहीर खान

जहीर खान ने आगे कहा कि, ‘आप इसे केएल राहुल का 2.0 Version कह सकते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। दक्षिण अफ्रीका में भी उन्होंने महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। भले ही यहां उन्होंने अपना शतक मिस कर दिया हो लेकिन यह पारी सच में कमाल की थी।’

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने 10 पारियों में 75 के ऊपर के औसत से 452 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए