BGT 2024-25 शुरू होने से पहले Unofficial Test खेलने के लिए इंडिया-A से जुड़े टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

BGT 2024-25 शुरू होने से पहले Unofficial Test खेलने के लिए इंडिया-A से जुड़े टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलने के लिए इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे। 

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम को पूरे 24 साल बाद किसी टीम ने घर पर टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश किया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।

इस बीच, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलने के लिए इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे।

इस कारण इंडिया-ए से जुड़े राहुल और ध्रुव जुरेल

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के इंडिया-ए से जुड़ने का फैसला बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया है। बता दें, केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ पहला टेस्ट खेला था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वहीं, ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने के बाद ध्रुव जुरेल ने एक विकल्प विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी।

Indian Express के अनुसार बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी ने राहुल और जुरेल को मंगलवार (5 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने को कहा है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी इंडिया-ए टीम से जुडेंगे, जो अगले हफ्ते मेलबर्न में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी।

BGT के लिए दो अलग-अलग ग्रुपों में रवाना होगी टीम इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दो अलग-अलग ग्रुपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, कि खिलाड़ियों को जल्दी पहुंचने से उन्हें घर से बाहर किसी भी मेजबान देश के खिलाफ बेहतर तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22-26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इससे पहले WACA ग्राउंड में अभ्यास करेगी।

close whatsapp