दिनेश कार्तिक ने बताया, आखिर किस तरह से उन्होंने आईपीएल के लिए तैयारी की थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक ने बताया, आखिर किस तरह से उन्होंने आईपीएल के लिए तैयारी की थी

आईपीएल 2022 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं दिनेश कार्तिक।

Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें आईपीएल 2022 से पहले जो उन्होंने तैयारी के दौरान कड़ी मेहनत की थी उसका इनाम उन्हें अब मिला है। आरसीबी के लिए कार्तिक इस सीजन में बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं। तीन मैचों में, 36 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक बार भी आउट हुए बिना 90 रन बनाए हैं वहीं इस सीजन उन्होंने 204.54 का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

आईपीएल 2022 की तैयारी को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान

बैंगलोर फ्रैंचाइजी द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में, तमिलनाडु के अनुभवी खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले की तैयारी के महत्व को लेकर बात की। कार्तिक ने कहा कि, “मुझे लगता है कि तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। आप जानते हैं, एक परीक्षा में, यदि आप तैयार हैं, भले ही यह एक कठिन प्रश्न है, तो आपके पास अच्छा करने का एक मौका है। मुझे लगता है कि खेल बहुत कुछ ऐसा ही है, आप अच्छी तैयारी करते हैं तो आप इसमें और बेहतर कर सकते हैं।

कार्तिक ने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने आईपीएल 2022 से पहले मुंबई में उनके ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि, “और बहुत सारे लोगों को बहुत सारा श्रेय जिनका मैं उल्लेख करना चाहता हूं क्योंकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले, लगभग ढाई महीने मैं मुंबई में रहा। आज मैं जहां हूं उसे कोई नहीं छीन सकता।”

आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में हैं कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के पहले मैच से भी गेंदबाजों पर कहर बरपा रखा है। इस साल के पहले ही मैच में उन्होंने 14 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर अपने वापसी के संकेत दिए थे। इसके बाद कोलकाता के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने मुश्किल में फंसी अपनी टीम को बाहर निकाला और जीत दिलाई।

वहीं इसके बाद राजस्थान के खिलाफ टूर्नामेंट की सबसे घातक गेंदबाजी क्रम के आगे दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 44 रन बनाकर आरसीबी को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए अब सभी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की बात कर रहे हैं।

close whatsapp