IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल टीम बायो-बबल में शामिल हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल टीम बायो-बबल में शामिल हुए

लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2022 में अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।

KL Rahul. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
KL Rahul. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और उससे पहले सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। उनमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल भी शामिल हैं। राहुल IPL 2022 सीजन के शुरु होने से पहले (LSG) के बायो-बबल में शामिल हो चुके हैं। आपको बता दें कि इस सीजन में 2011 के बाद एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और LSG दो नई फ्रेंचाइजियों में से एक है।

लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को खेलेगी। हालांकि फरवरी में राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था। लेकिन IPL में वह LSG का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सोशल मीडिया पर केएल राहुल ने पोस्ट किया वीडियो

दांए हाथ के बल्लेबाज ने LSG के अधिकारिक चैनल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह नई फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक दिखे। राहुल के अनुसार इस सीजन में सभी के साथ काम करना मजेदार होने वाला है। पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान को LSG ने मेगा नीलामी से पहले 17 करोड़ की राशि का भुगतान करने के बाद नंबर एक खिलाड़ी के रूप में चुना था।

राहुल ने वीडियो में कहा “मैं आज सुबह ही लखनऊ के बायो-बबल में आ गया हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि यह तीन दिन की अवधि जल्द ही समाप्त होगी और मैं बाहर निकलकर अपनी टीम से मिलूंगा। आने वाले दो महीने बेहद खास होने वाले हैं और सभी के साथ काम करना काफी मजेदार होने वाला है।”

उन्होंने आगे कहा “हम टीम को जीत की तरफ ले जाने के लिए एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस नए सीजन में एक नई फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास करने का हमारे पास अच्छा अवसर है और टीम के सभी खिलाड़ी इस अवसर का फायदा उठाने के लिए उत्साहित हैं। मैं अब इस सीजन में अपनी टीम की जीत के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।”

close whatsapp