RR के खिलाफ मिले दो जीवनदान लेकिन फिर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए केएल राहुल
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - Apr 19, 2023 9:21 pm

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से टीम के कप्तान केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें, केएल राहुल को इस मैच में दो जीवनदान मिले थे लेकिन उसके बावजूद वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
केएल राहुल का पहला कैच चौथे ओवर की पहली गेंद पर गिरा। यशस्वी जयसवाल फील्डर के रूप में इस गेंद को समझ नहीं पाए और राहुल का कैच नहीं पकड़ पाए। इसके बाद पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर केएल राहुल का कैच जेसन होल्डर ने छोड़ा। दो जीवनदान मिलने के बावजूद केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 39 रन बनाकर आउट हो गए।
बता दें, केएल राहुल का विकेट इस मैच में जेसन होल्डर ने ही अपने नाम किया। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस टूर्नामेंट के इस संस्करण में कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है।
राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए 155 रनों की दरकार
बता दें, केएल राहुल के अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली। निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। राजस्थान टीम को यह मैच जीतने के लिए 155 रनों की जरूरत है।