वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए बेताब हैं केएल राहुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए बेताब हैं केएल राहुल

पिछले कुछ सालों से केएल राहुल वनडे में मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।

KL Rahul (Pic Source-Twitter)
KL Rahul (Pic Source-Twitter)

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से खेलना है और इस चीज से उन्हें बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि वो किस क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं।

पिछले कुछ सालों से केएल राहुल वनडे में मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल ने भारतीय टीम की विकेटकीपिंग की थी और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान जब इरफान पठान ने केएल राहुल से पूछा कि क्या वो टी20 में भी मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे तो भारतीय खिलाड़ी ने अपना पक्ष रखा।

केएल राहुल ने कहा कि, ‘टीम मुझे जो भी भूमिका निभाने को कहेगा मैं उनसे यही कहूंगा कि मुझे सिर्फ XI में रहना है। मुझे मैच खेलने हैं। चोटिल होने की वजह से मैंने कई महत्वपूर्ण मुकाबले मिस कर दिए हैं। लेकिन अब मैं जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से बेताब हूं। इस समय मैं 31 साल का हूं और मैं अपनी टीम के लिए तब से खेल रहा हूं जब मैं 22 साल का था।

हालांकि जब मैच की बात आती है तब मैंने ज्यादा नहीं खेले है। मुझे अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा था क्योंकि उस समय मुरली विजय और शिखर धवन खेल रहे थे और उसके बाद वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर भाई।’

मैंने काफी क्रिकेट मिस किया है: केएल राहुल

केएल राहुल ने आगे कहा कि, ‘यही वजह है कि मुझे अपने मौके आने का काफी इंतजार करना पड़ा था। मैंने काफी क्रिकेट मैच किया है लेकिन इस समय मुझे ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने हैं। मुझे अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और मिडिल ऑर्डर में आकर अपने क्रिकेट का लुफ्त उठाना है।’

केएल राहुल ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से मिडिल ऑर्डर में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केएल राहुल कि भूमिका में नजर आते हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए