KL Rahul

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा है केएल राहुल का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

केएल राहुल ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की है

KL Rahul (Pic Source-X)
KL Rahul (Pic Source-X)

IPL 2024 में आज यानी 8 मई को 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इसे अपने नाम जरूर करना चाहेंगी।

बात करें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की तो, इस सीजन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। जहां राहुल ने 11 पारियों में 39.18 की औसत और 141.31 के स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। 82 सर्वोच्च स्कोर है।

वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन अच्छा रहा है। SRH के खिलाफ 12 मैचों में केएल राहुल ने 38.90 की औसत और 124.41 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। इसमें राहुल के नाम 4 अर्धशतक है। वहीं 79 सर्वोच्च स्कोर है।

दोनों टीमों के 12-12 अंक

इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम 6 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। वह 12 अंकों के साथ इस वक्त अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत और 5 में उसे हार मिली है। LSG के भी 12 अंक है, लेकिन नेट रन रेट कम होने की वजह से टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है।

दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल 2023 में हैदराबाद में भिड़ी थीं। जहां लखनऊ ने सात विकेट से जीत हासिल की। घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 182/6 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने प्रेरक मांकड़ के नाबाद अर्धशतक (64 रन) और मार्कस स्टोइनिस (40) और पूरन (44*) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की।

आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स तीन बार आमने-सामने हुई है और इन तीनों मुकाबलों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले से पहले हैदराबाद पर दबाव होगा।

close whatsapp