अब सोशल मीडिया पर खुद को दुखी दिखाने में लगे हैं बल्लेबाज केएल राहुल!
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं बल्लेबाज केएल राहुल।
अद्यतन - Mar 16, 2023 12:53 pm

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे, जिसका कारण है उनका बेहद खराब प्रदर्शन। जी हां, केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट मैचों में मौका मिला, लेकिन वो उन मौकों को नहीं भुना पाए और टीम से ड्रॉप हो गए।
किसने ली केएल राहुल की जगह टीम में?
शुरूआती 2 टेस्ट मैचों में केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा, जिसके बाद वो तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम 11 का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को आखिरी के 2 टेस्ट मैचों के लिए जगह दी गई।
केएल राहुल शायद अब बहुत दुखी हैं!
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं बल्लेबाज केएल राहुल।
*हाल ही में केएल ने आईने के सामने खड़े अपनी एक तस्वीर की पोस्ट।
*लेकिन राहुल की इस तस्वीर में नहीं था किसी तरह का कैप्शन।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहद खराब रहा था केएल का प्रदर्शन।
सोशल मीडिया पर केएल राहुल ने पोस्ट की थी ये तस्वीर
लिटिल मास्टर भी दे चुके हैं इस बल्लेबाज के लिए अहम बयान
अब IPL में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे राहुल
दूसरी ओर अब IPL 2023 के लिए केएल राहुल मैदान पर नजर आएंगे, जहां वो एक बार फिर से LSG टीम की कप्तानी करेंगे और साल 2022 में भी राहुल की कप्तानी में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखना काफी अहम होगा की टीम का प्रदर्शन इस साल के सीजन में कैसा रहता है।