लोकेश राहुल को मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ देखा गया
अद्यतन - May 30, 2018 4:35 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के लिए बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन बेहद शानदार बीता है. भले ही उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हो लेकिन राहुल के प्रदर्शन को देखकर सभी काफी प्रभावित हुए जिस वजह से उनकी भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में वापसी हो गयीं है. इस समय राहुल क्रिकेट से दूर अपना समय बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ कुछ दिन पहले देखे गयें. इस फोटो के आने पर एकबार फिर से क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच में अफेयर की खबरों ने जोर पकड लिया है.
निधि ने कुछ समय पहले ही बॉलीवुड में अपने करियर को शुरू किया और उनकी पहली फिल्म टाईगर श्रोफ के साथ मुन्ना माइकल थी. इस फिल्म को फैन्स ने अधिक पसंद नहीं किया था लेकिन उसके बावजूद निधि लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं थी.
फोटो हो रही वायरल
लोकेश राहुल और निधि अग्रवाल दोनों को साथ में देखा गया. लेटस्ट्ली के अनुसार इन दोनों को मुंबई के बांद्रा में स्थित कोर्न्निचे से निकलते हुए देखा जिसने काफी सारी अफवाहों को हवा देने का काम किया. इन दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है और ऐसी भी खबरे आ रही है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है.
अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं है कि लोकेश राहुल और एलिक्जर नाहर के बीच भी रिलेशनशिप की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था लेकिन राहुल ने इसके उपर कभी भी अपनी तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया. राहुल का ध्यान इस समय अपने खेल पर अधिक है. आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी को देखकर ये कहा जा सकता है कि वह मौजूदा समय में अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है.
यहाँ पर देखिये दोनों की फोटो :


