एलिमिनेटर में बाहर होने के बाद केएल राहुल हुए भावुक, फैंस के नाम साझा किया पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलिमिनेटर में बाहर होने के बाद केएल राहुल हुए भावुक, फैंस के नाम साझा किया पोस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पहले सीजन में एलिमिनेटर तक पहुंच पाई।

Lucknow Super Giants. (Photo Source: IPL/BCCI)
Lucknow Super Giants. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ सकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हुए एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को थैंक यू कहा है।

इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए केएल राहुल ने लिखा कि, “मेरे चारों ओर प्रेरणा है। पहला स्पेशल सीजन खत्म हो गया है। जिस तरह हम चाहते थे, उस तरह का परिणाम नहीं मिला, लेकिन हमने आखिर तक पूरी ताकत झोंक दी। लखनऊ सुपर जायंट्स फैमिली का शुक्रिया, सपोर्ट स्टाफ, टीम मैनेजमेंट और डॉ. संजीव गोयनका का भी शुक्रिया। हमारे फैन्स का भी शुक्रिया जिन्होंने पहले ही सीजन में हमें इतना प्यार दिया।

यहां देखिए केएल राहुल का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उनके लिए यह फैसला कहीं से भी सही साबित नही हुआ और बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन जड़ दिए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने अच्छी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और अंत में उन्हें 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का यह पहला सीजन था, फिर भी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। अगर लीग मुकाबलों की बात करें तो लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे केएल राहुल

आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और रोहित, विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है।

close whatsapp