भाई साहब शादी के तुरंत बाद ही बल्लेबाज केएल राहुल ने शुरू कर दी ‘कसरत’
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग 23 जनवरी के दिन रचाई थी शादी।
अद्यतन - जनवरी 27, 2023 12:49 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में अपने जीवन की नई पारी का आगाज किया है, जहां उन्होंनें अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ 23 जनवरी के दिन शादी की थी। वहीं शादी के 3 दिन बाद ही राहुल का फोकस फिटनेस पर लौट आया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है अपने इंस्टाग्राम पर।
अथिया शेट्टी को काफी समय से डेट कर रहे थे केएल राहुल
जी हां, केएल राहुल काफी समय से अथिया शेट्टी को डेट कर रहे थे, साथ ही ये कपल कई जगहों पर एक-साथ भी स्पॉट किया गया था और कई बार राहुल अथिया के लिए सोशल मीडिया पर भी प्यारे-प्यारे पोस्ट डालते थे। जो फैन्स को काफी पंसद आते थे और वायरल भी होते थे।
केएल राहुल अब अपनी ‘फिटनेस’ पर जरूर ध्यान देंगे!
*केएल राहुल ने अथिया शेट्टी संग 23 जनवरी के दिन रचाई थी शादी।
*शादी 2-3 दिन बाद अपने पुराने रूटीन पर लौट आए हैं अब राहुल।
*जहां राहुल ने फिटनेस से जुड़ी एक इंस्टा रील की है फैन्स के साथ शेयर।
*रील वीडियो केएल जिम में कड़ी मेहनत करते हुए आ रहे हैं नजर।
केएल राहुल ने जिम से जुड़ी ये रील की है शेयर
बल्लेबाज ने अथिया शेट्टी के साथ ये प्यारी तस्वीरें की पोस्ट
स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भी लिए 7 फेरे
वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने भी 7 फेरे ले लिए हैं, पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा के साथ 26 जनवरी के दिन शादी की और अब शादी से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।