Asia Cup 2023: पहले बल्लेबाजी में जड़ा शतक, फिर विकेटकीपिंग में दिखाया कमाल, नाम है...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: पहले बल्लेबाजी में जड़ा शतक, फिर विकेटकीपिंग में दिखाया कमाल, नाम है……

केएल राहुल ने इस मुकाबले में 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली।

Ishan Kishan and KL Rahul (Pic Source-Twitter)
Ishan Kishan and KL Rahul (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल ने इस मुकाबले में 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।

बता दें, चोट से ठीक होने के बाद केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन वापसी की और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि एशिया कप 2023 के इस मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छी वापसी की है।

विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद केएल राहुल को भारतीय टीम की विकेटकीपिंग करते हुए भी देखा गया। उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के 6वें ओवर के बाद विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे। उससे पहले टीम की विकेटकीपिंग इशान किशन कर रहे थे।

तमाम भारतीय फैंस इस चीज को देखकर काफी खुश है कि केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसके लिए केएल राहुल को फिट होना बेहद जरूरी है।

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 357 रनों की जरूरत है

विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतक से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

पाकिस्तान टीम की शुरुआत इस मैच में अभी तक काफी खराब रही है। उनको अगर भारत के खिलाफ इस मैच को अपने नाम करना है तो उन्हें 50 ओवर में 357 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को वापस पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तानी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी