केएल राहुल

IND vs ENG: हो गया साफ! इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, हेड कोच का बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने की थी विकेटकीपिंग।

KL Rahul And Dravid (Image Credit- instagram)
KL Rahul And Dravid (Image Credit- instagram)

टीम इंडिया 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और मुकाबला शुरू होने में अब दो दिन से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। भारत के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है।

केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल के टीम में एक साथ होने से इस बात पर काफी चर्चा हुई कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी कौन करेगा। इसी बीच हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

हमें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की जरूरत थी- राहुल द्रविड़

यह मानते हुए कि राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग की, वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के लिए विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चयन उन दो अन्य विकल्पों के बीच होगा जिन्हें टीम ने चुना है।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “सीरीज की परिस्थितियों और अवधि को देखते हुए केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे। हमने दो अन्य विकेटकीपरों को चुना है, और जाहिर तौर पर राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में हमारे लिए शानदार काम किया और वास्तव में हमें सीरीज ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन पांच टेस्ट मैचों (इंग्लैंड के खिलाफ) और इन परिस्थितियों में खेलने को ध्यान में रखते हुए, विकेटकीपर का चयन हमारे पास मौजूद दो अन्य कीपरों के बीच होगा।”

इसके अलावा, राहुल द्रविड़ ने इस निर्णय की व्याख्या करते हुए बताया कि भारतीय पिचों पर स्पिनर्स की गेंद काफी ज्यादा टर्न करती है और टीम इंग्लैंड सीरीज के लिए एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को चुनना चाहती थी।

द्रविड़ ने आगे कहा, “भारत में पिचों की प्रकृति के कारण विकेटकीपर के लिए स्पिनरों के खिलाफ विकेटों पर टिकना अनिवार्य हो जाता है, इस मामले में आर अश्विन और रवींद्र जड़ेजा की भूमिका को ध्यान में रखते हुए हमें एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की जरूरत थी।”

यह भी पढ़ें: BCCI के साथ जारी ड्रामे के बीच ईशान किशन ने क्या पोस्ट कर दिया?

close whatsapp