क्या भारत के अगले कप्तान केएल राहुल होंगे? पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या भारत के अगले कप्तान केएल राहुल होंगे? पढ़िए पूरी खबर

केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और इरफान पठान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त करने के फैसले पर अपनी राय दी है।

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया गया है, इसलिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों सौपीं गई हैं। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज  9 जून को दिल्ली में पहले मुकाबले के साथ शुरू होगी।

इस बीच, सुरेश रैना ने केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान चुनने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि चयनित खिलाड़ियों के खेमे में शीतलता और धीरज लाने के लिए उनके जैसे कप्तान की जरूरत है।

क्या केएल राहुल भारत के अगले कप्तान होंगे?

सुरेश रैना ने News18 के हवाले से कहा: “केएल राहुल हाल ही में एक कप्तान के रूप में काफी शांत और आत्मविश्वासी नजर आए, और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों को उनके जैसे कप्तान की जरूरत है। मुझे लगता है कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल आगामी सीरीज में एक-साथ खेलेंगे।”

पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा: “मुझे लगता है कि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नए तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। मेरे मानना हैं कि राहुल का शांत स्वभाव टीम के लिए बहुत मददगार होगा। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भी तगड़ी हैं, इसलिए यह मनोरंजक मुकाबला होने वाला है।”

वहीं, इरफान पठान ने कहा: “मुझे लगता हैं कि भारत के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पूर्व कोच रवि शास्त्री से एक कदम आगे है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर द्रविड़ की राहुल और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से बात हो गई होगी। द्रविड़ ने केएल राहुल को बता दिया होगा कि अगर वह इस समय कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह टीम इंडिया के कप्तान बनने के लिए अगली पसंद हैं।”

close whatsapp