IND v BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल के इस जेस्चर ने जीत लिया सबका दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल के इस जेस्चर ने जीत लिया सबका दिल

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

हालांकि मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने टीम इंडिया को चुनौती देने की पूरी कोशिश की। बता दें कि मिराज ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के 5 विकेट जल्दी निकाल कर, अपनी टीम को जिताने की कोशिश की थी।

लेकिन अंत में श्रेयस अय्यर और अश्विन की आठवे विकेट लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। साथ ही बता दें कि टीम इंडिया ने ना सिर्फ ये मैच जीता बल्कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया भी किया।

राहुल ने फाॅलो की धोनी की परंपरा

तो वहीं दूसरी तरफ मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी लेने गए केएल राहुल जो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए धोनी की एक पुरानी परंपरा को जारी रखा है। बता दें कि की राहुल ने ट्रॉफी को लेने के बाद टीम के सबसे युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार के हाथों में सौंपा था।

गौरतलब है कि धोनी अपने समय में जब भी कोई ट्रॉफी जीतते थे, तो वह ट्रॉफी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी के हाथों में सौंप देते थे। धोनी की इस परंपरा को विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा भी फॉलो किया गया है।

तो वहीं अब केएल राहुल भी धोनी की राह पर ही चल पड़े हैं। केएल राहुल द्वारा दूसरे मैच में के बाद अपनाए गए इस जेस्चर की, फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं आपको उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज सौरभ कुमार के बारे में बताएं तो वह टीम इंडिया में चोटिल रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे। घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश के अलावा एयर फोर्स के लिए भी क्रिकेट खेलते हैं।

close whatsapp