IPL 2024: केएल राहुल का Luck पहुंच चुका है लखनऊ, अब CSK टीम के खिलाफ LSG कप्तान को रोकना है नामुमकिन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: केएल राहुल का Luck पहुंच चुका है लखनऊ, अब CSK टीम के खिलाफ LSG कप्तान को रोकना है नामुमकिन

18 अप्रैल को केएल राहुल ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था और इसके लिए ही अथिया शेट्टी लखनऊ आई हुई थी।

KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-X)
KL Rahul and Athiya Shetty (Pic Source-X)

आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया।

यही नहीं इस अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल के साथ उनकी पत्नी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी भी मौजूद थी। बता दें, 18 अप्रैल को केएल राहुल ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था और इसके लिए ही अथिया शेट्टी लखनऊ आई हुई थी। यही नहीं अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति केएल राहुल के लिए एक रोमांटिक नोट भी साझा किया था।

सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि अथिया शेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहनी हुई है जबकि केएल राहुल को उनकी ट्रेनिंग की जर्सी में देखा गया। यह दोनों बाउंड्री लाइन के पास खड़े हुए थे और किसी चीज को लेकर बातचीत कर रहे थे।

यह रही वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक केएल राहुल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की थी लेकिन पिछले कुछ मैच में वो अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल ने अभी तक आईपीएल 2024 में 34 के औसत और 138 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 6 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। चेन्नई के खिलाफ मैच में लखनऊ टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए