विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?
जाने कौन है Tanzim Hasan Sakib, जिन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को बनाया अपना शिकार
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 8:03 अपराह्न
इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का शानदार मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं।
टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 85 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हृदय ने 81 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। नासुम अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया। मेहदी हसन ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
हालांकि इस समय सभी के जुबान पर युवा तेज गेंदबाज Tanzim Hasan Sakib का नाम है जिन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा का विकेट झटका। Tanzim Hasan Sakib ने इस मुकाबले में अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने रोहित शर्मा को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन भेज दिया। तिलक वर्मा भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर Tanzim Hasan Sakib का शिकार हुए।
जाने कौन है Tanzim Hasan Sakib?
Tanzim Hasan Sakib ने 2023 इमर्जिंग एशिया कप में बांग्लादेश A टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट झटके थे। पूरे टूर्नामेंट में वो तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने यह विकेट 15.89 के औसत से लिए। ओमान A के खिलाफ Tanzim Hasan Sakib ने 18 रन देकर चार विकेट झटके थे।
Tanzim Hasan Sakib ने अपना लिस्ट A डेब्यू मार्च 2019 में किया था। उन्होंने कुल 37 लिस्ट A मुकाबलों में 28.82 के औसत से 57 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं। सबसे खास बात यह है कि Tanzim Hasan Sakib ने 21 टी-20 मुकाबलों में 23.32 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं। Tanzim Hasan Sakib ने 2022 अंदर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की ओर से हिस्सा लिया है। उन्होंने उस टूर्नामेंट के छह मुकाबलों में 7 विकेट झटके थे। यही नहीं इसके बाद उन्होंने 2022 अंदर-19 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश की ओर से मुकाबले खेले और 4 मैचों में 3 विकेट हासिल किए।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो