AUS vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं Steve Smith - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं Steve Smith

अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)
Steve Smith (Photo Source: X/Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच आज 7 नवंबर, मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

साथ ही बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिडिल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्यों स्मिथ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।

इस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं Steve Smith

बता दें कि स्टीव स्मिथ के मैच में ना खेलने को लेकर टाॅस के समय पैट कमिंस ने कहा उनकी तबियत ठीक नहीं हैं और प्रैक्टिस के समय उन्हें चक्कर आ रहे थे, जिस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। मैच में स्टीव स्मिथ को ऑलराउंडर मिचेल मार्श रिप्लेस करेंगे।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया– ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

अफगानिस्तान– रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक

ये भी पढ़ें- ‘अंपायर को बीच में आना चाहिए था और शाकिब से बात करना था’- मैथ्यूज के Timed Out पर बोले आकाश चोपड़ा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए