विराट कोहली

‘ये वही लोग हैं….’- स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले को विराट कोहली का मुंहतोड़ जवाब

GT के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

28 अप्रैल 2024 (रविवार) को दो-दो IPL मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने गुजरात को 9 विकेट से करारी मात दी। विल जैक्स के शतक और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 201 रनों के लक्ष्य को 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

वहीं मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनके स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर करारा जवाब दिया है। विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने तीन छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने इस रन चेज में विल जैक्स का बखूबी साथ दिया और इसी वजह RCB आसानी से लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही।

अपने स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले को विराट कोहली ने दिया करार जवाब

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद कहा , ”वास्तव में नहीं, मुझे लगता है कि जो लोग स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं और मैं स्पिन अच्छा से नहीं खेल रहा, वही लोग हैं जो इस चीज के बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए टीम का जीतना ही सब कुछ है। और यही कारण है कि 15 साल से यही किया है। आप ऐसा करते आ रहे हैं।

अपनी टीम के लिए गेम जीते हैं और मुझे पूरा यकीन नहीं है… अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बैठकर बॉक्स से गेम के बारे में बात कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं लगता है ये वही बात है। मेरे लिए, टीम के लिए प्रदर्शन करने के बारे में है। लोग बैठ कर खेल के बारे में अपने विचारों और धारणाओं के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन, जिन्होंने ये बार-बार किया है वे जानते है कि वे क्या कर रहे हैं।”

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठे थे। कोहली ने 43 गेंद में 51 रन बनाए थे और मयंक मार्कंडे और शाहबाज अहमद के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने टी-20 क्रिकेट में उनके अप्रोच पर सवाल उठाए थे।

close whatsapp