विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान काफी ध्यान खींचा, जिससे BCCI को अपनी ब्रॉडकास्ट पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा।

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे बीसीसीआई को अपनी ब्रॉडकास्टिंग रणनीति पर फिर से सोचने पर मजबूर होना पड़ा है। विजय हजारे ट्रॉफी जैसे हाल के टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी ने भारी भीड़ खींची, जिससे बोर्ड को इन हाई-प्रोफाइल मैचों तक ज्यादा लोगों की पहुंच की मांगों पर ध्यान देना पड़ा।

कुछ साल पहले, बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी कर दिया था कि जब वे इंटरनेशनल ड्यूटी पर न हों, तो वे घरेलू इवेंट्स में खेलें। इसका मकसद उभरते टैलेंट और जाने-माने सितारों के बीच के गैप को कम करना और फैंस की दिलचस्पी को फिर से जगाना था। पिछले साल कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को खचाखच भर दिया था, जिससे इस पॉलिसी की कामयाबी साबित हुई।

यह ट्रेंड विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपने चरम पर था। रोहित शर्मा की मुंबई के जयपुर में हुए मैचों में स्टेडियम खचाखच भरे थे, जबकि कोहली के बेंगलुरु में हुए दिल्ली के मैचों ने बंद दरवाजों के पीछे होने के बावजूद काफी चर्चा बटोरी। फैंस ने लाइव टेलीकास्ट की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी, जिससे एक नए युग की शुरुआत हुई जहां घरेलू क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को टक्कर दे रहा है।

बीसीसीआई के मौजूदा सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ने कहा

बीसीसीआई ने शिकायतों पर ध्यान दिया है और उम्मीद है कि वह अपनी ब्रॉडकास्ट पॉलिसी में बड़ा बदलाव करेगा। बीसीसीआई के मौजूदा सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया मानते हैं कि अलग-अलग घरेलू टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की मौजूदगी की वजह से उनके मैचों को टेलीविजन पर दिखाने की मांग बढ़ी है।

स्पोर्टस्टार के हवाले से सैकिया ने कहा, “यह सबसे बड़ा बदलाव है जो हमने देखा है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर्स रेगुलर घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले मुझे कभी ऐसे कॉल नहीं आते थे कि ‘यह मैच लाइव क्यों नहीं दिखाया जा रहा है?’ या ‘कौन से मैच लाइव टेलीकास्ट होंगे?’ पहले ऐसे सवाल नहीं आते थे, लेकिन अब हमारे पास न सिर्फ मीडिया से, बल्कि आम लोगों से भी ऐसे सवालों की बाढ़ आ गई है।”

close whatsapp