एमएसके प्रसाद ने बताया कोहली ने क्यों छोड़ी टी-20 की कप्तानी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

एमएसके प्रसाद ने बताया कोहली ने क्यों छोड़ी टी-20 की कप्तानी?

विराट बायो बबल के कारण परेशान हो गए होंगे- एमएसके प्रसाद।

 

Virat Kohli and MSK Prasad
Virat Kohli and MSK Prasad. (Photo Source: Twitter)

अब तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने की खबर शांत नहीं हुई है, कई क्रिकेट पंडित इस मसले पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं । इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है, उनके बयान में कप्तानी छोड़नी की वजह भी बताई गई है जो थोड़ा सी अजीब जरूर है।

एमएसके प्रसाद क्या बोले?

विराट कोहली ने कल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले को सभी के साथ साझा किया था, जिसमें टी-20 की कप्तानी छोड़ने का कारण भी बताया। लेकिन उसके बाद से ही कयासों के दौर शुरू हो गए हैं, हर कोई अपनी-अपनी राय इस मुद्दे पर रख रहा है। वहीं टीम इंडिया के फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन दिए, कोई कोहली के इस फैसले से खुश था तो कोई दुखी नजर आया है।

*विराट बायो बबल के कारण परेशान हो गए होंगे- एमएसके प्रसाद।
*प्रसाद के अनुसार लगातार बबल से बबल में जाने से विराट के माइंड सेट पर असर पड़ा है।
*कप्तान कोहली ने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया- प्रसाद।
*विराट के इस फैसले ने मुझे काफी हैरान कर दिया था- प्रसाद।

प्रसाद रहे थे विवादों में

साल 2019 का वर्ल्ड कप कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल सकता है, जब इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान हुआ था तब प्रसाद सबके निशाने पर आ गए थे। साथ ही उन्होंने अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल करने का करण भी बताया था, जिसे बाद खुद रायडू ने प्रसाद को सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए ट्रोल कर दिया था और लिखा था कि उन्होंने 3D ग्लास खरीद लिए हैं वर्ल्ड कप के मैच को देखने के लिए। फिलहाल रायडू IPL खेल रहे हैं और विजय शंकर टीम इंडिया से काफी समय से बाहर हैं।

close whatsapp