आईपीएल-11 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी को लगे 16 टांके - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल-11 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी को लगे 16 टांके

Mitchell Johnson
Mitchell Johnson suffers a head injury. (Photo Source: Daily Mail)

अगले महीने 7 अप्रैल से आईपीएल सीजन 11 की शुरुआत होने वाली है लेकिन आईपीएल से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई है जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन का सर फट गया. जिसमें उन्हें 16 टांके लगाने पर हैं. मिचेल जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलतेे थे लेकिन इस बार वह कोलकाता नाइट राइडर्सस के लिए खेलेंगे.

https://www.instagram.com/p/BgNfVtkj0Lk/

आईपीएल शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं वह इस बार टीम में कई बदलाव के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स मैदान में उतरेगी. इस बार टीम कई युवाओं खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी जिसके कारण टीम में शामिल टिकट खिलाड़ियों का खेलना बहुत ही जरूरी है. कुछ दिन पहले क्रिस लीन भी चोटिल हो गए थे लेकिन फिलहाल वह फिट हो गए हैं.

वही अब मिचेल जॉनसन केेे चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मिचेल जिम में वर्कआउट करने के दौरान चोटिल हो गए है. उनका सर फट गया है. इनकी इतनी गहरी चोट है की इन्हें 16 टांके लगाए गए हैं. मिचेल जॉनसन ने अपने इस गंभीर चोट के बारे अपने इंस्टाग्राम पर चोट की तस्वीर के साथ पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल जॉनसन को 2 करोड़ की बेेस प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया है. टीम में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा गेंदबाज है. और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स में मिचेल जॉनसन का होना काफी फायदेमंद होगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल होता है क्या आईपीएल सीजन 11 शुरू होने से पहले मिचेल जॉनसन फिट होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि जिस तरह के जख्म दिख नजर आ रहे है ऐसे में लगता है उन्हें शुुुरुवात के कुुछ मैंचों से दूर रखा जा सकता है.

 

close whatsapp