श्रेयस अय्यर पर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में बरसने वाले हैं करोड़ों, इन 3 बड़ी टीमों की नजरें कप्तानी की मिल सकती है जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर पर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में बरसने वाले हैं करोड़ों, इन 3 बड़ी टीमों की नजरें कप्तानी की मिल सकती है जिम्मेदारी

फरवरी में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर की लॉटरी लग सकती है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया हैं और सभी दस टीमें मेगा ऑक्शन के लिए रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं।

एक तरफ 2 नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ सबसे बड़े दांव खेलने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमें ऑक्शन में नए कप्तान की तलाश करेंगी।

अगर खबरों कि माने तो टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जो पिछले सीजन पहले हाफ में कंधे की चोट के कारण बाहर रहे थे, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में करोड़ो रुपए बटोरने के अलावा कप्तानी की जिम्मेदारी में भी दिख सकते हैं।

अय्यर को 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया था। बावजूद इसके कि उन्होंने टीम को आईपीएल 2020 में फाइनल तक लेकर गए थे।

श्रेयस अय्यर RCB, PBKS और KKR के रडार पर

IPL 2021 के बाद विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी, वहीं केएल राहुल ने PBKS से पल्ला झाड़ लिया, तो दूसरी तरफ KKR ने भी अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन को रिलीज कर दिया हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर पर 3 टीमें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दांव लगाने वाली हैं। इन तीनों ही टीमों के पास अभी कप्तान नहीं है और अय्यर पर इनकी नजरे टिकी हुई है।

अब खबरे आ रही हैं कि ये तीनों फ्रेंचाइजी, खासकर RCB अय्यर की ओर अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही हैं। बता दें कि, अय्यर को दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ ने भी नहीं चुना हैं।

सूत्रों के अनुसार, ‘विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट वास्तव में श्रेयस अय्यर को अपना अगला कप्तान बनाने के लिए इच्छुक है। आरसीबी अगले महीने बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में मुंबई के इस प्लेयर लिए आक्रामक बोली लगा सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स भी नीलामी में उन्हें खरीदना चाहेगी।’

close whatsapp