IPL 2024: बेकार गई क्लासेन की 'मास्टरक्लास' पारी, SRH के खिलाफ KKR को मिली रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: बेकार गई क्लासेन की ‘मास्टरक्लास’ पारी, SRH के खिलाफ KKR को मिली रोमांचक जीत

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी लेकिन हर्षित राणा ने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए।

heinrich Klassen and Harshit Rana (Pic Source-X)
heinrich Klassen and Harshit Rana (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

फिल साल्ट के अलावा आंद्रे रसल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 64* रनों की तूफानी पारी खेली। आंद्रे रसल ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रमनदीप सिंह ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 रनों का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने भी 33 रनों की शानदार पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मयंक मारकंडे ने दो विकेट हासिल किए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस ने हासिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इस मैच में काफी अच्छी रही। टीम की ओर से मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 32 रन- 32 रन का योगदान दिया।

हालांकि इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। लेकिन अंत में टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 29 गेंदों में आठ छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

क्लासेन ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक महज 25 गेंदों में पूरा किया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी लेकिन हर्षित राणा ने इस ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए